शान हेल्प ग्रुप ने अग्निकाण्ड पीड़ित बस्ती में बांटा खाने का सामान
लखनऊ: विगत दिनों अलीगंज के अहिबर्नपुर इलाके के स्लम बस्ती में आग लग गई थी। आग ने करीब 60 घर को जला दिया था जो झोपड़ी थी। लखनऊ की कई संस्थाओं ने भरपूर मदद की आग पीड़ितों की। कई समाजसेवी भी आये जिन्होंने हर प्रकार से उन पीड़ितों की मदद की। उन्ही सबसे प्रेरणा लेते हुए आज लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप ने भी बहुत छोटी सी मदद की।
अग्निकांड पीड़ित घर के हर सदस्य को नाश्ते का कुछ सामान दिया, यहाँ देखने वाली बात यह है कि ये मदद छोटी ज़रूर है कोशिश बहुत प्रेरणादायक है। इस पवन कार्य में अजंली पांडे, सुमन पांडेय, राजकुमार मौर्य, मोहित सिंह और बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने अग्रणी रूप से भाग लिया ।
वितरण के दौरान तहसीलदार सदर अमित त्रिपाठी से पीड़ितों की मदद को निवेदन किया गया जिसमें उन्होंने बताया की प्रशासन की ओर से पीड़ितों के खातों में कुछ राशि भेजे जाने की योजना है एवं अन्य माध्यमों से उनकी मदद की जाएगी।