देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के सात नए मामले
टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेज़ी से पैर पसारने लगा है. महाराष्ट्र में रविवार को इस वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या आठ तक पहुंच गई. आज ओमिक्रोन वेरिएंट के सात नए मामलों की पुष्टि हुई है. इन सात नए मामलों के साथ देश में अब ओमिक्रॉन के कुल 12 केस सामने आ चुके हैं.
24 नवंबर 2021 को नाइजीरिया के लागोस से 44 वर्षीय महिला पिंपरी-चिंचवाड़ नगरपालिका क्षेत्र में अपने भाई से मिलने आई थी. महिला के साथ उनकी दो बेटियों, भाई कुल 6 लोगों का सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. आज शाम आई रिपोर्ट में सभी में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
बता दें कि इनमें से तीन लोग नाइजीरिया से भारत लौटे थे, जबकि तीन उनके निकटतम लोग हैं, जिनके रिपोर्ट्स पॉज़िटिव आए हैं और नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार की ओर से दी गई है.
इससे पहले कर्नाटक में दो, गुजरात में एक और दिल्ली में एक मामला सामने आया था.