ग़रीबों की सेवा करना पुण्य का कार्य है: अयाज़ खां
फतेहपुर बाराबंकी।
गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है, इसमे हमे बढ चढकर सहभागिता करनी चाहिए। नगर क्षेत्र की जनता ने मुझे जिस उद्देश्य से अपना वोट रुपी आर्शीवाद देकर जो जिम्मेदारी दी है उसका मै पूर्णतयः निर्वहन करुंगा, नगर की जनता की जो भी जरुरते होंगी उन्हे पूरा करने के लिये मै हमेशा प्रयासरत रहूंगा।
उक्त विचार नगर पंचायत बेलहरा में शेख फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारम्भ करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि अपने नगर पंचायत की जनता के उत्तम स्वास्थ्य के लिये यह शिविर बहुत जरुरी है। इस शिविर के माध्यम से हमारी जनता जो किन्ही कारणवश अपना इलाज नही करा पाती है, उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा। नगर क्षेत्र की जनता जिन्हे आंखो में समस्या है वह इस शिविर में आकर अपना निःशुल्क इलाज करा सकती है। यह शिविर पूरे नगर क्षेत्र की जनता की आंखों की समस्या दूर करने के लिये लगाया गया है, जब तक सभी मरीज पूर्णतयः ठीक नही हो जाते तब तक यह शिविर प्रत्येक रविवार को लगता रहेगा, जिसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया है।
शिविर में आसपास के सैकडो मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोगों की जांच कराई। शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा लोगो की जांच करने के साथ ही चश्मा व दवाई भी वितरित की गयी। शिविर में अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने करीब 350 लोगो को दवाइयां व चश्मे वितरित किये। नगर क्षेत्र में इस निःशुल्क शिविर से तमाम गरीब वंचित लोग अपना निःशुल्क इलाज होने के चलते चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां का आभार व्यक्त कर रहे है।