सितंबर से सीरम करेगा स्पूतनिक का उत्पादन
टीम इंस्टेंटख़बर
नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर माह से रूस के स्पूतनिक वैक्सीन का निर्माण करेगा, इसके तहत हर वर्ष 300 मिलियन डोज का उत्पादन किया जाएगा. गौरतलब है कि मात्रा के लिहाज से दुनिया में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता RDIF और सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर से कंपनी में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक का उत्पादन शुरू करेंगे.जानकारी के अनुसार, इसके लिए टेक्नोलॉजी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद cultivation process शुरू किया जा चुका है. दोनों पक्ष मिलकर सालभर में देश में 30 करोड़ स्पूतनिक वैक्सीन का निर्माण करेंगे.
वैक्सीन का पहला बैच सितंबर 2021 में आने की संभावना है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने कहा, ‘हम स्पूतनिक वैक्सीन के उत्पादन के लिए RDIF के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं. हम आने वाले महीनों में लाखों डोज बनाने की उम्मीद करते हैं. ट्रायल बैच सितंबर माह से प्रारंभ होंगे. ‘