रिलायंस के टूटने से सेंसेक्स में 531 अंक हुआ कमज़ोर
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी आ गई है. आरआईएल में तेज गिरावट से शेयर बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ है. वहीं भारत और चीन के सैनिको में सिक्किम बॉर्डर पर झड़प क्लैश की खबरों से भी बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 531 अंकों की कमजोरी रही है और यह 48348 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में करीब 133 अंकों की तकमजोरी रही है और यह 14239 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि बाजार को फार्मा शेयरों का सपोर्ट मिला है, लेकिन आईटी और आटो शेयरों में जमकर बिकवाली रही. एक्सिस बैंक और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं आरआईएल और इंडसइंड बैंक आज के टॉप लूजर्स. ग्लोबल संकतों की बात करें तो शुक्रवार को डाउ जोंस में 179 अंकों की गिरावट रही और यह 30,997 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्सी 30 के 21 शेयरों में कमजोरी है तो 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज आटो, बजाज फिनसर्व, , HDFC बैंक और डॉ रेडडी आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं. वहीं आरआईएल, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड आज के टॉप लूजर्स में हैं.
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में 7 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब गिरावट रही है. आटो, एफएमसीजी और रियलटी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं बेंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.