सेंसेक्स-निफ़्टी नये शिखर पर
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन रौनक रही और सेंसेक्स तथा निफ़्टी नये शिखर पर बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.79 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 49,517.11 अंक पर पहुँच गया। पिछले सप्ताह सोमवार को पहली बार 48 हजार अंक को पार करने वाला सेंसेक्स महज छह दिन में 50 हजार अंक के करीब पहुँच गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 14,563.45 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट रही और दोपहर तक सेंसेक्स लाल निशान में रहा, लेकिन दोपहर बाद लिवाली शुरू होने से यह बढ़त में लौट आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेशकों के पैसा लगाने से बाजार में रौनक रही। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत चढ़कर 19,208.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,922.73 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल के शेयर साढ़े तीन प्रतिशत के करीब चढ़े। रिलायंस इंडस्ट्रीज में तीन फीसदी की बढ़त रही। एचडीएफसी बैंक और आईटीसी का शेयर लगभग दो प्रतिशत मजबूत हुआ। एशियन पेंट्स का शेयर चार प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर, नेस्ले इंडिया तथा टाइटन का दो प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।