घरेलू शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स-निफ़्टी में ज़ोरदार लिवाली, बने नए कीर्तिमान
मुंबई: देश में कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में हुई प्रगति से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती का क्रम सोमवार को भी जारी रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 40 हजार अंक के ऊपर पहुँच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14,400 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स 469.80 अंक की बढ़त के साथ 49,252.31 अंक पर खुला। यह पहली बार कारोबार के दौरान 49 हजार अंक के पास पहुँचा है। शुरुआती कारोबार में एक समय यह 49,269.02 अंक तक भी पहुंचा। खबर लिखे जाते समय यह 440.85 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती में 49,223.36 अंक पर था।
निफ्टी भी 126.80 अंक की तेजी के साथ 14,474.05 अंक पर खुला और 14,479.70 अंक तक पहुंचा। खबर लिखे जाते समय यह 104.50 यानी 0.73 फीसदी की बढ़त में 14,451.75 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में आईटी और टेक कंपनियों के साथ बैंकिंग और ऑटो समूहों में भी तेजी रही। इंफोसिस के शेयर पांच प्रतिशत की बढ़त में रही।