सेंसेक्स-निफ़्टी में मचा कोहराम, मिनटों में निवेशकों को हुआ 10 लाख करोड़ रुपये का नुक्सान
अमेरिका में मंदी की आहट से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम मच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 1500 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 80,000 के नीचे पहुंच गया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) भी करीब 500 अंक बिखर गया. इस बड़ी गिरावट के बीच मिनटों में ही शेयर बाजार निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार 5 अगस्त को शेयर बाजार बुरी तरह टूटकर ओपन हुआ. BSE Sensex 1,310.47 अंक या 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 79,671.48 के लेवल पर खुला, तो वहीं निफ्टी 404.40 अंक या 1.64 फीसदी बिखरकर 24,313.30 पर ओपन हुआ. मार्केट ओपन होने के साथ जहां 2368 शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं करीब 442 शेयरों में तेजी देखने को मिली. बाजार के दोनों इंडेक्स में ये शुरुआती गिरावट कुछ ही मिनटों में और बढ़ गई. सुबह 9.20 बजे पर सेंसेक्स 1,585.81 अंक या 1.96% की गिरावट लेकर 79,396.14 के लेवल पर आ गया, जबकि Nifty 499.40 अंक या 2.02% फिसलकर 24,218.30 के लेवल पर पहुंच गया.
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. एक ओर जहां बीते शुक्रवार को बाजार टूटने से जहां इन्वेस्टर्स को करीब 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था, तो वहीं सोमवार को महज कुछ ही मिनटों में निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.