सेंसेक्स-निफ़्टी ने तोड़ा नया बैरियर
आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के निर्णय के एलान वाले दिन शेयर बाजार में अच्छी रैली देखने को मिली है. 5 फरवरी के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स जहां पहली बार 51000 के पार निकल गया, वहीं निफ्टी ने भी 15000 का बैरियर तोड़ दिया है. आज सेंसेक्स ने 51073 का नया रिकॉर्ड बनाया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 117 अंकों की तेजी रही है और यह 50732 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 29 अंक बढ़कर 14924 के लेवल पर बंद हुआ है. बजट के एलानों के बाद सरकारी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी जारी है. आज पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी मजबूत हुआ है. एसबीआई में तिमाही नतीजों के बाद करीब 11 फीसदी की तेजी रही है. एयरटेल टॉप लूजर दिख रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को प्रमुख तीनों अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. वहीं 5 फरवरी को एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, 15 लाल निशान में बंद हुए. एसबीआई में 11 फीसदी तेजी आई है. कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और पावरग्रिड टॉप गेनर्स में शामिल हैं. टॉप लूजर्स की बात करें तो एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स शामिल हैं.