शेयर मार्केट में आयी बहार, सेंसेक्स 49500 के करीब
मुंबई: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार खरीददारी रही है. निफ्टी 14900 के पार निकल गया है. सेंसेक्स भी 49500 के करीब पहुंच गया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 848 अंकों की तेजी रही है और यह 49,581 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 245 अंक मजबूत होकर 14923 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सरकारी और निजी बैंक शेयरों में अच्छी खरीददारी रही है. मेटल, फाइनेंशियल और आटो शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट मिला है. खासतौर से लॉर्जकैप शेयरों में मजबूत बढ़त है. एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं एलएंडटी, एयरटेल और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत रहे. डाउ जोंस में 361 अंकों की तेजी रही और यह 34,382 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में दबाव रहा है.
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 7 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स की लिस्ट में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में एलएंडटी, एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, पावरग्रिड और मारुति शामिल हैं.