सेंसेक्स पहली बार 52 हज़ार के पार हुआ बंद
गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,121.58 प्वाइंट पर खुला था और 52,273.23 प्वाइंट तक पहुंचा था. सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 382.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,232.43 प्वाइंट पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 22 स्टॉक्स में खरीदारी रही और वे बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 8 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर टाइटन में सबसे अधिक खरीदारी रही और अब तक के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया. बैंकिंग सेक्टर से भी बाजार को सहारा मिला और इंडसइंड बैंक को छोड़कर सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स में खरीदारी रही.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 114.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,690.35 प्वाइंट पर बंद हुआ. निफ्टी पर टाइटन, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, एलटी और एक्सिस बैंक समेत 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 14 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
बीएसई सेंसेक्स पर आज दिन भर के कारोबारी में सबसे अधिक खरीदारी बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक टाइटन के शेयरों में दिखी. टाइटन 6.88 फीसदी की तेजी के साथ 1694 रुपये के भाव पर बंद हुआ. टाइटन के बाद ओएनजीसी और एलटी में सबसे अधिक खरीदारी रही. ओएनजीसी 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 123.60 रुपये और एलटी 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 1511.20 रुपये पर बंद हुआ.