सेंसेक्स फिर हुआ पचास हज़ारी
मुंबई:आम बजट पेश के बाद लगातार दूसरे दिन भी बाजार में तेजी बनी रही और यह कारोबार खत्म होने पर 50255.75 पर बंद हुआ. 3 फरवरी के कारोबार में 458.03 प्वाइंट्स की बढ़त रही. बुधवार के कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स पर सबसे अधिक गेन इंडसइंड, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयरों में रही. इंडसइंड के शेयर भाव में 7.03 फीसदी (1,043.55 पर बंद), पावरग्रिड के भाव में 6.28 फीसदी (206.40 पर बंद) और एक्सिस बैंक के भाव में 2.83 फीसदी (733.90 पर बंद) की तेजी रही. कारोबारी दिन में सबसे अधिक गिरावट आईटीसी के शेयरों में रही. आईटीसी के शेयर भाव में 0.87 फीसदी (216.30 पर बंद), मारुति सुजुकी के भाव में 0.87 फीसदी (7,589.00 पर बंद) और अल्ट्राटेक सीमेंट के भाव में 0.85 फीसदी (6,075.00 पर बंद) की गिरावट रही. निफ्टी 50 में भी तेजी रही और कारोबारी दिन की समाप्ति पर यह 142.10 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 14789.95 प्वाइंट्स पर बंद हुआ.
इससे पहले, शेयर बाजार खुलते ही रिकाॅर्ड उंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स में 50,231 के रिकाॅर्ड स्तर पर कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी ने 14,754 का स्तर टच किया. हालांकि उसके बाद मार्केट में गिरावट आई और सेंसेक्स ने 49,516 अंक और निफ्टी ने 14,574 का निचला स्तर भी छुआ. कुछ ही मिनटों की कारोबार के बाद बाजार ने फिर यू टर्न लिया और मार्केट हरे निशान में आ गया.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि एफआईआई इनफ्लो बढ़ने से मार्केट में रिस्कआन दोबारा से आ गया है. एचडीएफसी ट्वीन्स, टाटा मोटर्स, आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य दूसरे ब्लूचिप में में डिलिवरी आधारित भारी खरीदारी है. विजयकुमार का कहना हैकि दरअसल ग्रोथ ओरिएंटेड बजट के चलते, जिसमें निजीकरण पर जोर है, माकेट में रिस्कआन फैक्टर लौट आया है. बीते दो दिन में निफ्टी करीब 7 फीसदी चढ़ गया है. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को एफआईआई ने 6181 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.