मुंबई: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही मजबूती आई. निफ्टी फिर 13750 के करीब पहुंच गया है. वहीं आज सेंसेक्स ने इंट्राडे में 47000 का आंकड़ा पार किया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 529 अंकों की तेजी है और यह 46974 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 148 अंक मजबूत होकर 13749 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. आईटी और रियल्टी छोड़कर तकरीबन सभी सेक्टर्स में तेजी रही है. बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में अचछी खरीददारी देखने को मिली है. सनफार्मा और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. नैसडेक ने रिकॉर्ड हाई बनाया. आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कारोबार में एक्सिस बैंक, सनफार्मा, ONGC, आरआईएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एयरटेल भी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बुद हुए हैं. फार्मा में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. एफएमसीजी और आटो हरे निशान में बंद हुए हैं.