फिर 51 हज़ार के पार निकला सेंसेक्स, एक हज़ार से ज़्यादा अंकों की भरी उड़ान
मुंबई: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही. आज निफ्टी 15200 के पार निकल गया है. सेंसेक्स भी फिर 51500 के करीब पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1148 अंकों की तेजी रही है और यह 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी में 327 अंकों की तेजी रही है और यह 15246 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. आज बैंक और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि आटो शेयरों पर हल्का दबाव है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5 फीसदउी की तेजी देखने को मिली. बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं बजाज आटो और मारुति के शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफा वसूली देखने को मिली थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में खरीददारी देखी गई है.
आज के कारोबार में निवेशकों की जमकर चांदी रही है. एक दिन में उनकी दौलत में 3.6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. मंगलवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,06,53,056.43 करोड़ रुपये था. वहीं बुधवार को यह 2,10,13,216.06 करोडऋ रुपये पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स की लिस्ट में जाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, कोटक बैंक और SBI शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में बजाज आटो, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.