मणिपुर घटना पर बिहार भाजपा के सीनियर नेता का पार्टी से इस्तीफ़ा
मणिपुर की घटना पर केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार सवालों के घेरे में है। विपक्षी दलों के साथ-साथ अब पार्टी के नेता भी पीएम मोदी और मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी को एक बड़ा झटका बिहार से लगा है। जहां पार्टी के सीनियर नेता ने मणिपुर की घटना को लेकर अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफे का पोस्टर बनवा पटना में बीच चौराहे पर लगवा दिया। इस पोस्टर पर मणिपुर की घटना को लेकर लिखा गया है- बेटियां करें चित्कार, शर्म करो सरकार…। भाजपा से इस्तीफा देने वाले नेता विनोद शर्मा फिलहाल प्रदेश प्रवक्ता थे। टीबी डिबेट के साथ-साथ अन्य माध्यमों के जरिए वो पार्टी और केंद्र सरकार की बात जनता तक पहुंचाते थे।
बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने इस्तीफा देकर पूरे पटना में प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री के होडिंग पोस्टर को लगा दिया है। पोस्टर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों के जरिए अपनी बात रखने की शुरुआत की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए इस्तीफे में उन्होंने लिखा मणिपुर में पूर्ण नग्न कर भीड़ में सड़को पर घुमाए जाने के कारण पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है। जिसके लिए मणिपुर के भाजपा के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पूर्ण जिम्मेदार है और इसका बचाव करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। ऐसे नेतृत्व में काम करते हुए मैं आत्मग्लानि और कलकिंत महसूस कर रहा हूं। इसलिए तत्काल पार्टी के पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।