लखनऊ।
‘आंजनेय हेल्थ केयर मेडिकल एजूकेशन पब्लिक वेलफेयर सोसायटी’ हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर व इन्टरनेशनल सोसायटी ऑफ कोलो प्रोक्टोलॉजी (आईएससीपी) ने संयुक्तरूप से प्रोक्टोलॉजी इनसाइट्स ( प्रोक्टोलॉजी इनसाइट्स 2022 ) का आयोजन किया गया। इस ​सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बवासीर, फीचर(फिसयूस) व फिस्तुला (फिस्तुला) जैसी बीमारियों के अति आधुनिक उपचार जैसे लेजर, स्टेपलर विधि, वॉफ्ट (वीएएएफटी) पर आयोजित हुआ।

इसका आयोजन डॉ. योगेश मिश्रा (ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन) डा0 विनायक मिश्रा (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी) ने किया था। इसमें आईएससीपी के मुख्य सदस्य डॉ. शिवकुमार शिवाहे (प्रेसिडेंट आईएससीपी) डॉ. प्रशांत रहाटे (कार्यवाहक प्रेसिडेंट आईएससीपी) व डॉ. लक्ष्मीकांत लाडोकर(सेक्रेटरी आईएससीपी) ने ​भी हिस्सा लिया।

इस ​सेमिनार के तहत पहले दिन तीन दिसम्बर को आठ लाइव सर्जरी का प्रसारण हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर से होटल हिलटन गार्डन इन में हुआ। इसके अलावा चार दिसम्बर रविवार को प्रोक्टोलॉजी से सम्बंधित बीमारियों तथा उनके इलाज के ऊपर कई लेक्चरों का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर के 80 सर्जनों ने भाग लिया।

चार दिसम्बर रविवार को एफआईएससीपी (फेलोशिप ऑफ इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कोलो प्रोक्टोलॉजी) के लिए आये सर्जनों की लिखित व मौखिक परीक्षा भी हुई। इस दौरान उत्तीर्ण हुए परीक्षाथियों को आगरा में फरवरी माह में आयोजित होने वाली कान्फ्रेंस वर्ल्ड कॉन 2023 में दीक्षांत समारोह में फेलोशिप प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड कॉन 2023 के आयोजक डॉ. अंकुर बन्सल (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, वर्ल्ड कॉन 2023) व डॉ. अनुभव गोयल (कोषाध्यक्ष वर्ल्ड कॉन 2023) भी उपस्थित रहे।

सेमिनार के समापन में उदयनिकी प्रोक्टोलॉजी इनसाईट्स 2022 के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. योगेश मिश्रा ने आये हुये अतिथियों को धन्यवाद दिया। यह जानकारी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विनायक मिश्रा ने दी।