सहवाग की सलाह, CSK के बल्लेबाज़ों को ग्लूकोज चढ़ाना होगा
नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर चर्चित हस्तियों की प्रतिक्रियाएं तीखी रही हैं। काफी लोगों का मानना है कि यह टीम ट्रॉफी उठाने वाली तो नहीं लग रही है इस बार।
इसी बीच भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया है। सहवाग का यह ट्वीट सीएसके की ताजा हार के बाद आया है जो उसको दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली थी। चेन्नई यह मुकाबला 44 रनों के भारी अंतर से हार गई थी।
ऐसा नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स को पहाड़ सरीखा टारगेट मिला था बल्कि जिस तरह से दिल्ली की शुरुआत हुई थी उसके हिसाब से तो चेन्नई बेस्ड फ्रेंचाइजी को 200 का टारगेट मिलना चाहिए था लेकिन कुछ हद तक धोनी के गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की और अपनी टीम के लिए टारगेट को नीचे करके 176 रनों तक लेकर आ गए।
लेकिन सीएसके चेज करने के दौरान बुरी तरह से असफल रही और 20 ओवर में मात्र 131 रन ही बना सकी। वीरेंद्र सहवाग ने इसी स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा है कि अगले मैच से लगता है चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को ग्लूकोज चढ़ाना होगा, तब जाकर बैटिंग कर पाएंगे।