दिल्ली:
पाकिस्तान की टीम के लिए अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट लगभग नामुमकिन सा लगने लगा है। न्यूजीलैंड की गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ आई बड़ी जीत के बाद पड़ोसी मुल्क के लिए राह बेहद मुश्किल हो गई है। हालांकि, 11 नवंबर को टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलेगी लेकिन इस मैच में जीत के बावजूद वो घर जा सकती है। क्योंकि जो समीकरण बने हैं वो क्रिकेट में नामुमकिन से लग रहे हैं। इसी पर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के मजे ले लिए हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ‘Bye Bye Pakistan’ की फोटो के साथ एक खास कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा कि, ‘Pakistan Zindabhaag! Have a safe flight back home।’ सहवाग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर लोग भी पाकिस्तान के काफी मजे ले रहे हैं। सहवाग ने अपने ही पहले पोस्ट पर रिट्वीट पोस्ट करते हुए श्रीलंका के भी मजे लिए। वह बोले कि जिस टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करती है वो भी पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है।

दरअसल अब जो आंकड़े आए हैं उस मुताबिक पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ काफी असंभव काम करने होंगे अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है। जैसे अगर पाकिस्तान 300 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 13 पर, 400 बनाता है तो 112 पर ढेर करना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान की टीम बाद में खेलती है तो उसे 6 ओवर में 300 रन चेज करने होंगे। तब ही पाकिस्तान का नेट रनरेट न्यूजीलैंड से ऊपर जा पाएगा। इसलिए हम कह रहे हैं कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर अपना दावा मजबूत कर लिया है।