मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, हिन्दूवादी संगठनों का ईदगाह में कल जलाभिषेक का एलान
टीम इंस्टेंटखबर
मथुरा में 6 दिसंबर को हिंदूवादी संगठनों के ईदगाह में जलाभिषेक करने के ऐलान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। शहर में RAF, PAC और सिविल पुलिस की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। पुलिस ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके में नजर रख रही है।
बात दें कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर चार हिंदूवादी संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा, श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास, नारायण सेना और श्रीकृष्ण मुक्ति दल ने 6 दिसंबर को मथुरा में गैर-पारंपरिक कार्यक्रम का ऐलान किया है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट पर है। मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का कहना है हम ऐसे कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे सकते हैं, जिससे इलाके में शांति व्यवस्था भंग हो।
बता दें कि मंदिर और ईदगाह का अंदरूनी भाग रेड जोन में है। येलो जोन में मंदिर और ईदगाह के बाहर के चारों तरफ का इलाका है। इसके अलावा ग्रीन जोन में शहर और हाईवे की सुरक्षा तैनात की गई है। रेड जोन की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले हैं, वहीं येलो जोन में पुलिस और पीएसी मुस्तैद रहती है।