लखनऊ:
कोविड-19 महामारी के बहाने लखनऊ कमिश्नरी में योगी सरकार ने 10 जुलाई तक धारा 144 लागू करने का आदेश दिया। इस दौरान पुराने लखनऊ में ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी। हालाँकि लोग इसकी वजह देश के मौजूदा हालात को बता रहे हैं. पुलिस का यह फैसला जुमे की नमाज से ठीक एक दिन पहले लिया गया है।

बता दें कि देश में पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर माहौल काफी संवेदनशील है। बीते जुमे को कानपुर हुई हिंसा इस बात की गवाह है, भाजपा नेताओं की टिप्पणी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। यहाँ तक कि मामला देश से बाहर तक चला गया है.

गुरुवार को पुलिस ने मौलवीगंज से पाटानाला तक फ़्लैग मार्च किया। शुक्रवार को डीसीपी वेस्ट अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च करेंगे। 10 जून को होने वाले जुमे के मद्देनर लखनऊ के चौक, ठाकुरगंज, वजीरगंज, सआदतगंज, अमीनाबाद, बाजारखाला, तालकटोरा, कैसरबाग, मदेयगंज और हसनगंज इलाके में खास सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान शहर में सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।