देश में दिखने लगी कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,577 नये मामले
नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या करीब चार हजार कम रहने से सक्रिय मामले बढ़कर 1.55 लाख के पार पहुंच गये है और उनकी दर बढ़कर 1.41 प्रतिशत हो गयी है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 34 लाख 72 हजार 643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
सक्रिय मामले बढे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,577 नये मामले सामने आये और 12,179 मरीज स्वस्थ हुए जिससे सक्रिय मामले 4,278 बढ़ गये। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 हो गया है वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 50 हजार 680 हो गयी है। सक्रिय मामले बढ़कर एक लाख 55 हजार 986 हो गये हैं।
120 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटों के दौरान 120 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 825 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.17 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.41 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 4902 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 65,461 हो गयी है।