अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पीक पर होगी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर: रिपोर्ट
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्टेट बैंक आफ इंडिया की एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर 100 दिनों तक जारी रहेगी. इस 100 दिनों की शुरूआत 15 फरवरी से माना जा रहा है. अनुमान है कि इस लहर में कुल 25 लाख नए मामले सामने आ सकते हैं.
पाबंदियां बेअसर
एसबीआई ने इस बारे में 28 पेज की एक रिपोर्ट दी है. बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट एडवाइजर सौम्य कांति घोष की लिखी इस रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय स्तर पर पाबंदियां या लॉकडाउन लगाना बेअसर रहा है. वहीं यह भी कहा गया है कि बड़े पैमाने में लगाया जा रहा टीकाकरण एक उम्मीद है कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे. जिस तरह का ट्रेंड अभी देखने को मिल रहा है, ऐसा लगता है कि अप्रैल महीने के दूसरे हाफ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक देखने को मिलेगा.
पहले से बेहतर ढंग से निपट सकता है भारत
एसबीआई रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के कारण भारत संक्रमण रोकने की बेहतर स्थिति में है. कोरोनावायरस संक्रमण से बचने का सबसे कारगार तरीका है तेजी से वैक्सीनेशन करना. दुनिया भर के देशों में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले के मुकाबले ज्यादा तीव्र रही है. हालांकि अब वैक्सीन होने से हालात अलग रहेंगे. ऐसे में भारत मौजूद हालात में पहले से बेहतर ढंग से निपट सकता है. अब तक देश में 5.3 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस से बचाव का टीका लग चुका है.