दूसरा ODI जीत टीम इंडिया ने सीरीज़ पर किया कब्ज़ा
स्पोर्ट्स डेस्क
कोलकाता में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद 64 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 103 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.
216 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 86 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे. पहले विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए, जिन्हें 17 रनों के निजी स्कोर पर चामिका करुणारत्ने ने चलता किया. इसके बाद टच में नजर आ रहे शुभमन गिल को 21 रनों के निजी स्कोर पर लाहिरू कुमारा ने आउट कर दिया. विराट कोहली भी चार रन बनाकर लाहिरू कुमारा की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे. श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह 28 रन बनाकर कासुन राजिता की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.
चार विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने 75 रनों की साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाल लिया. हार्दिक पंड्या 36 रन बनाकर चामिका करुणारत्ने की गेंद पर आउट हुए. जब हार्दिक आउट हुए तो भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था. इसके बाद अक्षर पटेल ने भी कुछ लंबे हिट्स लगाकर भारत को जिताने में अहम रोल निभाया. अक्षर पटेल ने आउट होने से पहले 21 रन बनाए. फिर कुलदीप और केएल ने भारत को जीत दिला दी.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 29 रनों के स्कोर पर ही आविष्का फर्नांडों के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था. इसके बाद पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो (50) और कुसल मेंडिस (34) ने 73 रनों की साझेदारी करके स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया.
फर्नांडो और मेंडिस जैसी बैटिंग कर रहे थे उससे लग रहा था कि श्रीलंका बड़ा स्कोर खड़ा करने जा रहा है. लेकिन इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर पहुंचा दिया. 102 रन बनाकर अच्छी स्थिति में होने के बावजूद श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में ऑलआउट हो गई.
कुलदीप यादव ने पहले कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू करके इस साझेदारी को तोड़ा, जबकि एक गेंद बाद अक्षर पटेल ने धनंजय डिसिल्वा (00) को बोल्ड किया. नुवानिदु अर्धशतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल के शानदार थ्रो का शिकार होकर रन आउट हुए. कुलदीप ने इसके बाद शनाका और चरित असलंका (15) को आउट करके श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 102 रनों से छह विकेट पर 126 कर दिया. बाद में दुनिथ वेल्लालागे (32) और वानिंदु हसारंगा (21) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.