मुंबई में XE वैरिएंट का मिला दूसरा केस
टीम इंस्टेंटखबर
मुंबई में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XE का अब दूसरा मामला सामने आ गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब मुंबई के सांताक्रूज में 67 वर्षीय व्यक्ति XE वैरिएंट से सक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि वह 11 मार्च को काम के सिलसिले में वडोदरा गया था, जहां एक होटल में मीटिंग में शामिल होने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने जानकारी में बताया कि कोरोना की जांच में भले ही वह पॉजिटिव पाया गया था लेकिन उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे इसलिए वह गुजरात से मुंबई लौट आया था. यहां उसके सैम्पल की जब जीनोम सिक्वेंसिंग की गई तो रिपोर्ट में XE वैरिएंट से संक्रमित होने का खुलासा हुआ. बीएमसी ने बताया कि शख्स ने कोरोना के टीके की दोनों डोज लगवा रखी है. उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, उसकी हालत स्थिर है.
बीएमसी ने कुछ दिन पहले भी मुंबई में अफ्रीका की महिला के XE से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. मुंबई में जिस 50 वर्षीय विदेशी महिला के XE वैरिएंट के चपेट में आने की बात सामने आई थी, वह कोरोना के दोनों टीके लगा चुकी थी. महिला एसिमटोमैटिक थी. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. वह 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आई थी. इससे पहले उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी.
कोरोना का नया वैरिएंट XE गुजरात में दस्तक दे चुका है. 13 मार्च को शख्स कोविड पॉजिटिव निकला था, लेकिन एक हफ्ते बाद उसकी स्थिति ठीक थी. जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वो शख्स XE वैरिएंट से संक्रमित निकला.