अडानी की कंपनी के IPO पर सेबी ने लगाई रोक
बिज़नेस ब्यूरो
सेबी ने अडानी विल्मर के IPO पर रोक लगा दी है। इसकी वजह अडानी एंटरप्राइज के खिलाफ चल रही जांच है। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टमेंट की जांच के कारण सेबी ने फिलहाल अडानी विल्मर के IPO को रोक दिया है।
पोर्ट से लेकर एनर्जी के कारोबार में लगे अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। सेबी की वेबसाइट पर यह अपडेट किया गया है कि फिलहाल Adani Wilmar के 4500 करोड़ रुपए के IPO को रोक दिया गया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया कि अडानी एंटरप्राइज के खिलाफ चल रही जांच के कारण सेबी ने यह कदम उठाया है।
सेबी की पॉलिसी के मुताबिक IPO के लिए आवेदन करने वाली कंपनी के किसी डिपार्टमेंट में जांच चल रही हो तो उसके IPO को 90 दिनों तक मंजूरी नहीं दी जा सकती है। इसके बाद भी IPO को 45 दिनों के लिए टाला जा सकता है। मनीकंट्रोल ने इस मामले में अडानी ग्रुप से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।