कोरोना को काबू में करने के लिए दिल्ली में 6 जुलाई तक हर घर की स्क्रीनिंग
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नई योजना तैयार की गई है। इसके तहत दिल्ली में 6 जुलाई तक हर घर की स्क्रीनिंग की जाएगी। देश में दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा राज्य है। दिल्ली में मंगलवार को ही कोरोना के रिकॉर्ड 3947 नए मामले सामने आए। ये किसी भी राज्य में एक दिन में मिला सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस है। दिल्ली में अभी 261 कंटेनमेंट जोन हैं और 62 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं।
कोविड रिस्पॉन्स प्लान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार का कहना है कि नए कोविड रिस्पॉन्स प्लान के तहत 30 जून तक कंटेनमेंट जोन में मौजूद हर घर की जांच पूरी कर ली जाएगी। साथ ही कॉनटैक्ट ट्रेसिंग को भी और बेहतर और मजबूत किया जाएगा ताकि संक्रमण के फैलने की चेन को तोड़ा जा सके।
45 प्रतिशत मामले कंटेनमेंट जोन से
दिल्ली सरकार ने बताया, ‘हर दिन 2500 से ज्यादा नए मामले और करीब 75 मौतें दिल्ली में रिपोर्ट हो रही हैं। इसमें से 45 प्रतिशत मामले कंटेनमेंट जोन से हैं।’ गौरतलब है कि दिल्ली ने रविवार को कोरोना संक्रमण की संख्या के मामले में तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया। नई योजना के तहत दिल्ली में जिला स्तर पर कड़े मॉनिटरिंग प्लान लागू किए जाएंगे।