स्कॉटलैंड का टी 20 विश्व कप के सुपर-12 में प्रवेश
टी20 वर्ल्ड कप में आज ओमान को बहुत ही आसानी से 8 विकेट से हराकर स्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड में प्रवेश कर लिया. यह स्कॉटिश टीम की लगातार तीसरी जीत रही और वह ग्रुप में बी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर रहा.
ओमान ने टॉस जीतकर अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि, 15 रन पर ही उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, लेकिन ओपनर आकिब इलियास ने 37 रन बनाए, तो बीच में मोहम्मद नदीम ने 25 और कप्तान जीशान मकसूद ने 34 रन का योगादन दिया, लेकिन ये दोनों गए, तो इनके बाद के पांच बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. नतीजन ओमान की टीम 122 रन पर ही सिमट गयी.
डावेन ने तीन वकेट चटका. स्कॉटलैंड के लिए स्कोर कहीं छोटासाबित हुआ. स्कॉटलैंड के दो विकेट जरूर गिरे. जॉर्ज मुनसे ने 20 और कप्तान कायले कोएत्जर ने 41 की पारी खेली. वहीं, मैथ्यू क्रॉस के नाबाद 26 और रिची बेरिंगटन के नाबाद 31 रन से स्कॉटलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर ही पूरे तीन ओवर बाकी रहते हुए 123 रन बना लिए. इससे पहले ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
स्कॉटलैंड ने जब अपना दूसरा मैच जीता था, तोस्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड में पहुंच चुका है. कमेंटेटरों ने भी साफ बोल दिया था. मीडिया ने भी स्कॉटलैंड के सुपर12 राउंड में प्रवेश की खबरें चला दी थीं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हुआ था. वीरवार के पहले मुकाबले में खासकर बांग्लादेश की जीत के बाद पहले मैच से पूर्व तक के सभी समीकरण भी बदल गए.
स्कॉटलैंड ने शुरुआती दो मैच जीते और उसने महसूस किया कि टीम ने अपना काम बखूबी कर दिया, लेकिन तभी उसे पता चला कि उसे सुपर-12 दौर के लिए तीसरा मैच भी जीतना होगा. खैर इस दबाव पर स्कॉटिश बिल्कुल भी नहीं टूटे और न ही बेचैन हुए और उन्होंंने बिना किसी परेशानी के सहजता से सुपर 12 दौर में जगह बना ली.