28 गेंदों में पचासा जड़ पंत ने तोड़ा महान कपिल का कीर्तिमान
स्पोर्ट्स डेस्क
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पंत ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कपिल देव ने दिसंबर 1982 में कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ऋषभ पंत ने भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बधाई हो, ऋषभ। ’’ पंत ने साथ ही टेस्ट में किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
उन्होंने इस विश्व रिकॉर्ड में आस्ट्रेलिया के इयान स्मिथ और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (दोनों ने 34 गेंद में अर्धशतक जमाया था) को पीछे छोड़ा। पंत हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और जयविक्रम को उनकी ही अंतिम गेंद पर कैच देकर आउट हुए।
शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में 31 में अर्धशतक बनाया था। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 50 रन बनाये थे।