स्कोर 8-0: भारत के हाथों पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हार
अहमदाबाद:
वर्ल्ड कप 2023 के जिस मुकाबले के लिए सबसे ज्यादा उत्सुकता थी, रोमांचक टक्कर की उम्मीद थी वो बिल्कुल एकतरफा साबित हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को वो हश्र किया, जो उसे हमेशा याद रहेगा. वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आठवीं बार हराते हुए अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखा. गेंदबाजों के कहर के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर ढेर किया. फिर कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी और सिर्फ 31 ओवरों में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
कई महीनों के विवादों के बाद आखिरकार ये मैच हो ही गया लेकिन जहां जोरदार टक्कर की उम्मीदें की जा रही थी, वहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को गेंदबाजी और बल्लेबाजी से पूरी तरह तबाह कर दिया. टीम इंडिया ने इसके साथ ही 1992 से चले आ रहे सफलता के सफर को 31 साल बाद भी जारी रखा और आठवीं बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया.
पाकिस्तान ने शुरुआत तो दमदार अंदाज में की थी. पिछले मैच में शतक जमाने वाले युवा ओपनर अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने मिलकर भारतीय तेज गेंदबाजों पर हमला किया. जसप्रीत बुमराह तो सधी हुई गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन मोहम्मद सिराज (2/50) और हार्दिक पंड्या (2/34) काफी महंगे साबित हुए. संयोग से इन्हीं सिराज और पंड्या ने ही दोनों ओपनरों को आउट किया. आठ ओवरों में 41 रनों की शुरुआत के बाद सिराज के शफीक को LBW आउट किया. इसके बाद पंड्या ने इमाम उल हक (36) को विकेट के पीछे कैच करवा दिया.
फिर कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने मिलकर एक दमदार साझेदारी की. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की, जिसमें बाबर ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना पहला अर्धशतक जमाया. टीम इंडिया को विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के रनों की रफ्तार पर भी लगाम कसी. आखिरकार इसका नतीजा भी मिला और अचानक 80 गेंदों में पाकिस्तानी बैटिंग ध्वस्त हो गई.
शुरुआत 30वें ओवर में सिराज ने की, जब बाबर आजम उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए. दो ओवर के बाद कुलदीप यादव (2/35) ने 5 गेंदों के अंदर सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया. बस फिर तो पतजड़ शुरू हो गया. इसके बाद बुमराह (2/19) की बारी थी, जिन्होंने एक हैरतअंगेज स्लोअर पर रिजवान को बोल्ड किया और फिर एक तेज रिवर्स स्विंग पर शादाब को बोल्ड किया. आखिरी के 3 विकेट हार्दिक और रवींद्र जडेजा (2/38) ने चटकाते हुए पाकिस्तान को 42.5 ओवरों में 191 रन पर ढेर कर दिया. इन 80 गेंदों में पाकिस्तान ने सिर्फ 36 रन जोड़े और 8 विकेट गंवाए.
टीम इंडिया की शुरुआत तो और भी ज्यादा विस्फोटक रही. पारी की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी पर चौका जमा दिया. फिर डेंगू से उबरकर अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने अगले ही ओवर में हसन अली पर 3 चौके जड़े. गिल (16) तो हालांकि अगले ओवर में आउट हो गए लेकिन रोहित का हमला जारी रहा. उन्होंने शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ पर कमाल के छक्के जमाए. विराट कोहली (16) ने भी कुछ बेहतरीन शॉट जमाए लेकिन हसन अली ने उनकी पारी का जल्द ही अंत कर दिया.
पाकिस्तान के लिए हालांकि इस वक्त तक वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म ही हो चुकी थी क्योंकि रोहित शर्मा विस्फोटक अंदाज में पाकिस्तान को धो रहे थे. रोहित ने लगातार दूसरे मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया. यहां पर उन्हें श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर 76 रनों की साझेदारी कर दी. रोहित (86) हालांकि लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए और शाहीन की गेंद पर अपना कैच दे बैठे. रोहित की इस शानदार बैटिंग पर अहमदाबाद के क्राउड ने खड़े होकर तालियां बजाई. बचा-खुचा काम श्रेयस (53 नाबाद) और राहुल (19 नाबाद) ने कर दिया. अय्यर ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक जमाया.