• नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने निकाली रैली, दवा का भी किया सेवन
  • तीन दिन में 2.92 लाख लोगों को कराया गया फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन

हमीरपुर:
जनपद में 10 फरवरी से शुरू हुए फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सिर्फ तीन दिन में ही 2.92 लाख लोगों का दवा का सेवन कराया जा चुका है। गुरुवार को नगर पालिका कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूकता रैली निकाली। पालिका के सफाई सहित अन्य कर्मियों को दवा का सेवन कराया और अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई। सफाई कर्मियों ने गली-कूंचों की सफाई के दौरान लोगों को फाइलेरिया से बचाव को लेकर जागरूक करने का संकल्प दोहराया।

जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत हुई है, जो कि 27 फरवरी तक चलना है। जनपद में 11.50 लाख आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तीन दिन में ही 2.92 लाख आबादी को दवा खिलाई जा चुकी है। 10 फरवरी को 89582, 13 फरवरी को 1.03 लाख और 14 फरवरी को 99576 लोगों को दवा का सेवन कराया गया है। 15 फरवरी को मॉपअप राउण्ड चला था। जबकि आज 16 फरवरी की रिपोर्ट देर रात तक कंपाइल हो पाएगी।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करने को लेकर गुरुवार को नगर पालिका के सफाई कर्मियों सहित अन्य के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को अधिशाषी अधिकारी अनुपम शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी कर्मियों को अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई गई। 55 कर्मियों ने दवा का सेवन भी किया। साथ ही संकल्प लिया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में वह लोगों को इस बीमारी की गंभीरता से परिचित कराते हुए दवा सेवन को प्रेरित करेंगे।

रैली में पाथ के डॉ.शिवकांत, पीसीआई के प्रेम सिंह कटियार, मलेरिया निरीक्षक अनिमेष कुमार, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष वर्मा सहित अन्य स्टाफ के लोग आदि मौजूद रहे।