लखनऊ:
भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने लखनऊ के कुम्हारन इलाके के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए सार्थक फाउंडेशन के साथ सहयोग किया। इस सहयोग का उद्देश्य ‘येलो रूम्स’ का निर्माण करना है। येलो रूम्स ऐसे स्थान होंगे जहाँ वंचित परिवारों के बच्चे बुनियादी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, लैंगिक समानता, बुनियादी संचार, शिष्टाचार आदि के महत्व को सीख सकेंगे। कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत, इस गठबंधन से उन बच्चों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी जो या तो स्कूल छोड़ चुके हैं या जो स्कूल छोड़ने की कगार पर हैं और बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे। बुनियादी शिक्षा से सशक्त होकर वो दीर्घकालिक रूप से गरीबी के चक्र को तोड़ने में सक्षम हो सकेंगे। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्षेत्रीय निदेशक-लखनऊ क्षेत्र, दलजीत सिंह राखड़ा ने सार्थक फाउंडेशन की संस्थापिका, क्षमा हस्तक और सार्थक फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अचिंत्य राय को चेक दिया।

एसबीआई लाइफ के आरएम – इंस्टीट्यूशनल एलायंस, मधुकर नाथ; एसबीआई लाइफ के आरएम – बैंकेश्योरेंस (एसबीआई), लखनऊ क्षेत्र, राजेश भुगरा; एसबीआई लाइफ के आरएम-रिटेल एजेंसी, लखनऊ क्षेत्र, प्रभात चौबे और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। येलो रूम्स शारीरिक स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में बच्चों की मदद करेंगे और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक बनाते हुए उन्हें संवेदनशील, शिक्षित, जिम्मेदार इंसान बनने में सहायता करेंगे। इससे उन्हें न केवल भावनात्मक मजबूती के साथ स्वस्थ युवावस्था का अनुभव करने में मदद मिलेगी बल्कि बेहतर भविष्य के लिए रोजगार कौशल हासिल करने में भी उपयुक्त सहायता प्राप्त हो सकेगी।

सार्थक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में पंजीकृत गैर-लाभकारी सोसाइटी है। यह फाउंडेशन द येलो रूम चलाता है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। येलो रूम सप्ताह में छह दिन, सात-सात घंटे चलता है, और यह टेलीविजन एवं लैपटॉप से सुसज्जित होता है।