सावित्री फातिमा मानटेसरी स्कूल का हुआ उद्घाटन
लखनऊ
लखनऊ के अकबरनगर से विस्थापित हुए बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए बसंत कुंज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सावित्री फातिमा मोंटेसरी स्कूल को शुरू किया गया। इसका उद्घाटन लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूपरेखा वर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर रूपरेखा ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के विकास की पहली जरूरत है। अकबरनगर के उजड़ने के बाद वहां के हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए थे। इसलिए उनकी निशुल्क शिक्षा का इंतजाम बसंत कुंज वेलफेयर सोसाइटी ने करने का जो काम किया है वह बेहद सराहनीय है और लखनऊ के हर नागरिक को इस काम में मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इमरान राजा ने कहा कि सावित्रीबाई फुले और उनके सहयोगी फातिमा शेख का बच्चों विशेष कर लड़कियों को शिक्षा दिलाने में ऐतिहासिक महत्व था। उन्हीं के नाम पर यह विद्यालय शुरू किया गया है। इस अवसर पर हाई कोर्ट के एडवोकेट आवशाफ अहमद खान , शर्मिला महाराज, किसान सभा के प्रवीन सिंह, एपवा की मीना सिंह, एडवोकेट ज्योति राजपूत , एडवोकेट आरती राजपूत, विद्यालय की प्रबंधक हिना, सुमन पांडे, गयाश अहमद, अशफाक, आमिर, इरशाद, शक्ति अहमद हुसैन, मेराज अहमद, मोहित, मुन्नू, मीनू, सनी, सद्दाम, प्रमोद शर्मा, शाइद अहमद आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसे सभी लोगों द्वारा सराहा गया।