सऊदी क्राउन प्रिंस ने कार्बन उत्सर्जन शून्य शहर बसाने का किया एलान
रियाद: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक ऐसा शहर बनाने का ऐलान किया है, जो कार मुक्त होगा, जहां कार्बन उत्सर्जन शून्य होगा।
170 किलोमीटर लम्बे इस प्रोजेक्ट को ‘द लाइन’ नाम दिया गया है। ‘द लाइन’ 500 बिलियन डॉलर के नियोम प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा।
रविवार को टीवी पर बिन सलमान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना का निर्माण, इसी साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगा।
तेल समृद्ध देश के क्राउन प्रिंस के मुताबिक शून्य कार, शून्य सड़क और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले ईको-शहर में दस लाख लोग रह सकेंगे। इसमें स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और हरियाली जैसी सुविधाएं होंगी।
सऊदी क्राउन प्रिंस ने दावा किया कि हमें पारंपरिक शहर की अवधारणा को भविष्य के शहर के रूप में बदलने की ज़रूरत है।
लाल सागर के तट पर नियोम स्पेशल आर्थिक ज़ोन, 26,500 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर फैला होगा और इसकी सीमाएं जॉर्डन और मिस्र को छूएंगी।
सऊदी क्राउन प्रिंस के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के ज़रिए 2010 तक क़रीब 48 अरब डॉलर देश की जीडीपी में आएगा। सऊदी अरब दुनिया का प्रमुख कच्चा तेल निर्यातक है, और सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले देशों में शामिल है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ‘द लाइन’ को पैदल यात्रा करने और भविष्य के उच्च गति वाले परिवहन सिस्टम की योजना क़रार दिया जा रहा है।
हालांकि विशेषज्ञ पहले ही नियोम योजना पर आशंकाएं व्यक्त कर चुके हैं, जिसका उद्देश्य तेल पर सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था की निर्भरता को ख़त्म करना बताया जा रहा है।
सऊदी क्राउन प्रिंस का कहना थाः विकास के लिए हम प्रकृति की बलि क्यों चढ़ा रहे हैं? सऊदी प्रिंस के मुंह से समुद्र के बढ़ते स्तर और कार्बन उत्सर्जन की बात सुनना किसी अचंभे से कम नहीं था, जिनका कहना थाः यह शहर मानव इतिहास में एक क्रांति होगा, जहां न कोई कार होगी और न ही सड़क होगी, कार्बन उत्सर्जन शून्य होगा।