ब्रिक्स देशों के समूह में शामिल हुए सऊदी अरब, UAE
दिल्ली: ब्रिक्स देशों के समूह ने छह नए देशों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक साथ आए। ब्रिक्स में जिन 6 नए देशों को सदस्यता मिली है उनमें ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, मिस्र, ईरान, यूएई और सऊदी अरब शामिल हैं। इसके साथ ही ब्रिक्स को ब्रिक्स प्लस नाम दिया गया है. दरअसल, ब्रिक्स में फिलहाल 5 देश B से ब्राजील, R से रूस, I से भारत, C से चीन और S से दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। अब इसमें 6 और देशों को शामिल किया गया है. यानी ब्रिक्स में अब कुल 11 सदस्य होंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि तीन दिनों के विचार-विमर्श से कई सकारात्मक नतीजे निकले. हमने ब्रिक्स के विस्तार का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं इन देशों के नेताओं और नागरिकों को बधाई देता हूं. हम मिलकर ब्रिक्स को नई गति देंगे।’ इन देशों के साथ भारत के बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। ब्रिक्स के जरिए हमारे रिश्ते और भी गहरे होंगे।’ ब्रिक्स का विस्तार इस बात का संकेत है कि दुनिया की सभी संस्थाओं को वर्तमान समय के अनुसार खुद को बदलना चाहिए।