सऊद शकील ने गाले टेस्ट में दोहरा सैकड़ा ठोंक रचा इतिहास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सऊद शकील श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने दीवार बन गए, उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा कर श्रीलंका में इतिहास रच दिया। गॉल में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जब पाकिस्तानी टीम बुरी हालत में थी, तब सऊद शकील ने आगा सलमान के साथ मिलकर एक छोर संभाला.सऊद शकील श्रीलंका में दोहरा शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने छठे टेस्ट मैच की ग्यारहवीं पारी में दोहरा शतक लगाया।
इसी के साथ वह ऐसे पाकिस्तानी प्लेयर भी बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू के बाद 11 ईनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सऊद ने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए 98.5 की औसत से 788 रन बनाए हैं।
खास बात यह है कि सऊद अपना छठा ही टेस्ट खेल रहे हैं। सोमवार को एक पचासा जड़ते ही वह हर मैच में फिफ्टी ठोकने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील गावस्कर, बेसिल बुचर, सईद अहमद और बर्ट सटक्लिफ के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के केवल पांचवें खिलाड़ी हैं। यदि सऊद अपने अगले टेस्ट मैच में एक और अर्धशतक बनाते हैं, तो वह एक नया विश्व रिकॉर्ड बना देंगे।
सऊद शकील ने मैराथन पारी खेलते हुए सबसे पहले आगा सलमान का साथ दिया और अपना शतक पूरा किया, यहां आगा सलमान स्टंप आउट हो गए और ऐसा लगा जैसे पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम जल्द ही ढह जाएगा। हालांकि, नौमान अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद के साथ खेलते हुए सऊद शकील ने अपना दोहरा शतक पूरा किया।