सरफ़राज़ की तमन्ना पूरी, घर में बना ली पहली सेंचुरी
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की घरेलू मैदान पर शतक लगाने की तमन्ना आज पूरी हो गई. कराची में दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहने के बाद सरफराज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज की 118 रनों की पारी को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया.
उन्होंने कहा कि इच्छा थी टेस्ट में घरेलू मैदान पर शतक बनाने की, इच्छा पूरी हुई, यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक था. विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि हम सत्र दर सत्र खेल रहे थे, मैच जीतने की कोशिश कर रहे थे लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद मैच मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा कि जब आगा सलमान आउट हुए तो ड्रॉ की तरफ सोचने लगे, अगर सऊद शकील और आगा सलमान ज्यादा देर तक खेलते तो नतीजा हमारे पक्ष में होता.
सरफराज अहमद ने ये भी कहा कि जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव हुए तो मुझे मौका मिला, बाबर आजम ने भी मुझे प्रैक्टिस में खिलाने को कहा. उन्होंने कहा कि बाबर आजम टीम के कप्तान हैं, जब तक वह कप्तान हैं, हमें उनका साथ देना चाहिए. सरफ़राज़ ने कहा कि हर टीम इंग्लैंड की तरह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकती।
सरफराज अहमद 3 या उससे कम टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 335 रन बनाए, उन्होंने सीरीज की चारों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले टेस्ट मैच में 2 अर्द्धशतक के साथ 139 रन बनाए जबकि दूसरे मैच में वह एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 196 रन बनाने में सफल रहे।