सरदार बेअन्त सिंह बड़े व्यक्तित्व व बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे: आनंद कुमार
ज़िला बार एसोसिएशन ने मनाई ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता की 14वीं पुण्यतिथि
( फहीम सिद्दीकी)
बाराबंकी : ज़िला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के पूर्व अध्यक्ष एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व में अध्यक्ष रहे ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता रहे सरदार बेअन्त सिंह की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा जिला बार एसोसिएशन सभागार, बाराबंकी में मनाई गई।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रभारी जनपद न्यायाधीश / प्रथम अपर ज़िला जज आनंद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि निश्चित ही सरदार बेअन्त सिंह बड़े व्यक्तित्व व बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने आगे कहा कि इस गौरवशाली समारोह में शिरकत करते हुए उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।
ज़िला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह का जीवन संघर्षों एवं आंदोलनों से भरा रहा है, उन्होंने कहा कि सरदार जी कुशल व सफ़ल अधिवक्ता थे तथा जनसमस्याओं के प्रति भी जागरूक व सजग रहते थे तथा जरूरत पड़ने पर बड़े आंदोलनों को करने से भी पीछे नहीं हटते थे।
वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष जिला बार मुचकुंद सिंह वर्मा ने सरदार बेअन्त सिंह के साहसिक व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संतोष सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह ने राष्ट्रभाषा हिंदी के आंदोलन के दौरान संसद में पर्चे फेंककर भी सुर्ख़ियों में आए थे, उन्होंने कहा कि संघर्ष व लोकप्रियता के कारण सरदार बेअन्त सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महामंत्री तथा बाद में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर गौरवशाली स्थान प्राप्त कर अपने बाराबंकी जनपद का भी सम्मान बढ़ाया।
ज़िला बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह का व्यक्तित्व प्रेरणा दायक था, उनसे हम सबको प्रेरणा मिलती है।
ज़िला बार की वर्तमान महामंत्री शाहीन अख्तर ने कहा कि दादा बेअन्त सिंह ने तमाम अच्छे व रचनात्मक कार्य किए और युवा अधिवक्ताओं को भी संरक्षण व मार्गदर्शन देते रहे।
ज़िला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश प्रताप सिंह के निर्देशन तथा वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नईम खान के सफल संचालन में हुए पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष बब्बन सिंह व रामगोपाल शुक्ला, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन द्विवेदी व कौशल किशोर त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री हिसाल बारी किदवाई व सुनीत अवस्थी, पूर्व छात्रनेता- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ दानिश सिद्दीकी एडवोकेट, अमित शुक्ला एडवोकेट, धनंजय शर्मा “डब्बू”, वी पी सिंह पूर्व प्रधानाचार्य- सिटी इंटर कॉलेज, सूरज यादव “गामा”, सरदार नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता, खुशीराम यादव, अंकुर माथुर, दारा यादव, मनोज श्रीवास्तव “हैप्पी”, प्रदीप जैन, शरद उपाध्याय, यासिर अराफ़ात, रमेश भारती, लक्ष्मी गुप्ता, रोहित निगम, मुस्तेहसन ज़ुबेर “जिम्मी”, अमित सिंह, नवीन रस्तोगी, रविनन खजांची, रमाकांत शुक्ला, नागेंद्र प्रताप सिंह, सरफराज हुसैन, शावेज़ खान आदि तमाम अधिवक्तागणों व प्रबुद्धजनों के अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज कराकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
उक्त अवसर पर ही ज़िला बार के पूर्व उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह के चित्र का अनावरण भी प्रभारी ज़िला जज आनंद कुमार द्वारा किया गया, इस अवसर पर इनके पुत्र रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता शरद राज सिंह व समाजसेवी डॉ शैलेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
अंत में सरदार बेअन्त सिंह के पुत्र सरदार राजा सिंह एडवोकेट ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।