हमीरपुर:

परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सारथी वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चार दिनों तक जनपद के सभी ब्लाकों में इन सारथी वाहनों के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सारथी वाहन को रवाना करने से पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रमों की महत्ता से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या भारत जैसे देश के विकास में कहीं न कहीं समस्या बन रही है, इसलिए लोगों को परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करें। उन्हें स्थाई और अस्थाई साधनों को अपनाने को प्रेरित करें। ऐसे दंपति जिनके दो या तीन बच्चे हैं, उन्हें नसबंदी के लिए प्रेरित करें। इन कार्यक्रमों में पुरुषों की भागीदारी को भी बढ़ाया जाए। अकेले महिलाओं पर ही फोकस न करें। नसबंदी को लेकर पुरुषों में तमाम भ्रांतियां है, उन्हें दूर करें।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि 27 जून से परिवार नियोजन कार्यक्रम चल रहे हैं। टीमें योग्य दंपतियों से संपर्क कर उन्हें जागरूक कर रही हैं। ‘हम लें संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशहाली का विकल्प’ थीम के साथ कार्यक्रम चल रहे है। शुक्रवार से चार दिन तक मुख्यालय सहित जनपद के समस्त ब्लाकों में सारथी वाहन भ्रमण करके लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे। 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी। जिसमें कैंप लगाकर नसबंदी भी की जाएंगी।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ.रामअवतार सिंह, डॉ.अनूप निगम, डिप्टी सीएमओ डॉ.कमलेशचंद्र, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव, डीएमओ आरके यादव, एनएचएम के डीपीएम सुरेंद्र साहू, डाटा मैनेजर इं.सिद्धार्थ शंकर सिंह, लॉजिस्टिक मैनेजर अजय वर्मा, रवि प्रजापति, पीयूष वर्मा, गौरीश राजपाल आदि मौजूद रहे।