सांझी विरासत ने मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित कर दिया प्यार का पैगाम
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी। प्यार मोहब्बत भाईचारे की रोशन मिसाल सांझी विरासत संस्था द्वारा कल रात बाराबंकी के ऑडिटोरियम मे राष्ट्र कवि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर 10वे मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुशायरा की अध्यक्षता प्रसिद्ध विश्व विख्यात कवि अशोक चक्रधर ने की जबकि निजामत मशहूर शायर नदीम फर्रुख ने की।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री व राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप, सांसद तनुज पुनिया,कवि अशोक चक्रधर,कवि सुनील जोगी,फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर,डा विवेक वर्मा ने शमा रोशन कर परंपरागत रूप से मुशायरा व कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री गोप ने फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। अन्नू कपूर ने शहंशाह ए गज़ल खुमार बाराबंकवी की एक प्रसिद्ध गज़ल को उन्हीं के अंदाज मे पढ़कर खुमार साहब को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यातिथि अरविंद सिंह गोप ने अपने संबोधन मे सामाजिक सौहार्द के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए संयोजक परवेज अहमद व सांझी विरासत की पूरी टीम को मुबारकबाद दी। मुशायरा मे प्रसिद्ध कवि विष्णु सक्सेना,शायर मंजर भोपाली,अज्म शाकरी,महशर अफरीदी,शबीना अदीब,चांद देवबंदी,प्रियांशु गजेंद्र आदि शायर एवं कवियों ने अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से पूर्व विधायक रामगोपाल रावत रावत,पूर्व एमएलसी राजेश यादव, दुबई से सय्यद सलाहउद्दीन,फरहान वास्ती,फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर,सुबेहा चेयरमैन चौधरी अदनान,प्रसिद्ध आर जे प्रतीक,जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड हिसाल बारी किदवई,एड दानिश सिद्दीकी,एड हुमायूं नईम खां,पत्रकार अजीज अहमद अज्जू,एड सरफराज हुसैन,फजल इनाम मदनी,सय्यद हारिस आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर सांझी विरासत के संयोजक परवेज़ अहमद व अध्यक्ष राजेश अरोड़ा बब्बू ने आए हुए मेहमानों व शायरों का शुक्रिया अदा किया।