महाराष्ट्र में इतने लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक नहीं हुए, संसद में संजय राउत का मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली: शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कोविड-19 पर हुई चर्चा में कहा कि कुछ लोग बस ऐसे ही महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग से इस महामारी से ठीक भी हो रहे हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी धारावी में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए बीएमसी के किए गए प्रयासों की सराहना की है।
WHO ने की प्रशंसा
उन्होंने राज्य सभा में चर्चा के दौरान कहा, ‘मेरी मां और मेरे भाई भी संक्रमित हैं। कई लोग महाराष्ट्र में तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। आज धारावी में स्थिति नियंत्रण में है। WHO ने भी बीएमसी के प्रयासों की सराहना की है। मैं ये कहना चाहता हूं कि कुछ लोग यहां कल महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे थे।’
क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा कर ठीक हो गए?
संजय राउत ने आगे कहा, ‘मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि कैसे इतने लोग ठीक हुए? क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा कर ठीक हो गए? ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों का जीवन बचाने की लड़ाई है।’