संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी होने के बाद संजय दत्त का कोरोना वायरस का टेस्ट भी कराया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संजय दत्त का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि इसके बाद संजय दत्त का स्वैब टेस्ट भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
संजय दत्त ने ट्वीट कर दी जानकारी
अस्पताल में भर्ती होने के बाद संजय दत्त ने खुद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी और बताया कि अब वो ठीक हैं। इसके साथ ही संजय दत्त ने यह भी जानकारी दी कि उनका कोरोना वायरस का टेस्ट भी निगेटिव आया है। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं ठीक हूं। मैं फिलहाल मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं और मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।