सैमसंग ने पेश किए दो नए वाटरप्रूफ स्मार्टफोन्स, Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3
टेक गुरु मोंटू
सैमसंग ने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स वॉटर प्रूफ हैं और इनमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है.
Galaxy Z Fold 3 में एस पेन सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि पिछले जेनेरेशन के फोल्ड सीरीज स्मार्टफोन्स के मुकाबले इस बार 80% तक ड्यूरेबल हैं. यानी मुड़ने वाली डिस्प्ले को पहले से मजबूत बनाया गया है.
Galaxy Z Fold 3 की कीमत 1,799 डॉलर (लगभग 1,33,600 रुपये) है. ये कीमत अमेरिका के लिए है. इसे ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर में बेचा जाएगा. दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे. 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और दूसरे में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज है.
Galaxy Z Flip 3 की कीमत 999 डॉलर (लगभग 74,000 रुपये) से शुरू होगी. इसे क्रीम, ग्रीन, ग्रे, लैवेंडर, ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री अमेरिका, यूरोप और साउथ कोरिया में 27 अगस्त से मिलेगा. प्री बुकिंग की शुरुआत आज से होगी.
Galaxy Z Fold 3 में 7.6 इंच की डायनैमिक AMOLED 2X इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन की कवर स्क्रीन 6.2 इंच की है जो एचडी प्लस है. यहां भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा.
कवर डिस्प्ले से ही आप लगभग स्मार्टफोन के सभी काम कर सकते हैं. जब बड़ी स्क्रीन चाहिए तो आप इसे अनफोल्ड करके बड़ा कर सकते हैं. इस फोन में Android 11 बेस्ड One UI दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है कंपनी ने नहीं बताया है. हालांकि ये कहा गया है कि इसमें 5nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.84GHz की मैक्सिमम स्पीड देता है.
Galaxy Z Fold 3 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. कंपनी ने इवेंट के दौरान कैमरा पर कम ही फोकस रखा है और ऐसा लगता है इसमें पिछले जेनेरेशन फोल्ड वाला ही कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा है.
अच्छी बात ये है कि अब फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर रखा गया है जो दिखेगा नहीं. जब इसका यूज होगा तभी ये कैमरा विजिबल होगा ऐसे दूसरे कॉन्टेंट देखते समय इस कैमरे की वजह से कोई खलल नहीं होगा. इस स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
Galaxy Z Flip 3 एक फैशन स्मार्टफोन है. इसमें 6.7 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है जो OLED है. यहां भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्टट है. इस बार कंपनी कवर डिस्प्ले को बड़ा कर दिया है. इसका साइज 1.9 इंच है और यहां से नोटिफिकेशन्स, मैसेज से लेकर वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Galaxy Z Flip 3 में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, लेकिन कंपनी ने इसका भी मॉडल नंबर नहीं बताया है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy Z Flip 3 में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट है. फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. पिछले मॉडल के मुकाबले प्राइमरी स्क्रीन में ज्यादा कुछ बदलाव तो नहीं दिखा, लेकिन कवर डिस्प्ले में बदलाव है.
कैमरा को लेकर कुछ नए फीचर्स हैं जिसमें ऑटो फ्रेम शामिल है. इसके तहत इसका कैमरा खुद से लोगों के हिसाब से फ्रेम चेंज करके अल्ट्रा वाइड कर देता है.