सैमसन, गायकवाड़ की वापसी, मुकेश को मौका, WI सीरीज़ के लिए ODI टीम का एलान
नई दिल्ली:
शुक्रवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज से टकराएगी. उपकप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ की वनडे टीम में वापसी हो गई है, जबकि मुकेश को भी मौका दिया गया है. जयदेव उनादकट की 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है.
टीम इंडिया अगले महीने 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. सैमसन ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच नंवबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद अब जाकर उन्हें वनडे टीम में मौका मिला.
वहीं आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करने वाले गायकवाड़ को इनाम मिला है. उनकी भी वापसी हुई है. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, मगर इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला. अब जाकर उनकी वापसी हुई है.
जयदेव उनादकट का 10 साल का इंतजार खत्म हो गया है. उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था. उनादकट ने 2013 में ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस साल उन्होंने 7 वनडे मैच खेले थे, जिसमें 312 रन बनाए थे. पिछले साल उनादकट की भी 11 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी.
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार