रावण पर बयान देकर बुरे फंसे सैफ़, मांगनी पड़ी माफ़ी
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी नई फिल्म को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सैफ की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने रावण को पॉजिटिव पक्ष के रूप में दिखाया है और राम की क्षवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है।
अपनी फिल्म को लेकर सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रावण के कृत्य को वो न्याय संगत दिखाएंगे। अब इस बयान पर अभिनेता ने माफी मांगी है। उन्होंने रविवार को कहा कि मेरी मंशा ऐसा करने का नहीं था और ना हीं मैं ऐसा चाहता हूं। मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं और सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है।
इस बाबत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राम कदम ने सैफ को आड़े हाथ लिया। कदम ने ट्वीट करते हुए कहा, “अभिनेता सैफ अली खान आदिपुरुष नाम की फ़िल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले है। सैफ अली खान, रावण के रोल को हीरो की तरह पेश करने की बात करते है। रावण के दुष्कृत्य को कृत्य को फ़िल्म के जरिए न्याय देंगे ?यह कैसे संभव है?
अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी सफाई में कहा कि मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं। हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी हुई है।