बीयूएमएस तृतीय वर्ष की परीक्षा में लखनऊ के इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज की छात्रा साहिबा खान ने यूनिवर्सिटी में टॉप रैंक हासिल की है। ज्ञात हो कि लखनऊ शहर में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध बीयूएमएस के कुल चार कॉलेज हैं, स्टेट कम्प्लीट मेडिकल कॉलेज, इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हयात यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर और अब्दुल अली यूनानी मेडिकल।

बीयूएमएस तृतीय वर्ष की परीक्षा पिछले एक माह से चल रही थी जिसका परिणाम 09 अगस्त को आया जिसमें इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज की छात्रा साहिबा खान ने यह सराहनीय उपलब्धि हासिल करते हुए उपरोक्त चारों कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ये सराहनीय उपलब्धि जहाँ साहिबा खान की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है वहीँ शिक्षकों के प्रशिक्षण और शिक्षा के साथ-साथ कॉलेज के सभी अधिकारियों, विशेषकर प्राचार्य प्रोफेसर अब्दुल हलीम का समग्र प्रदर्शन भी सराहनीय है।

प्रोफेसर अब्दुल हलीम ने कहा यह हम सभी संकाय सदस्यों के लिए अत्यधिक सम्मानजनक है कि इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज के बैच 2020 की छात्रा साहिबा खान ने अपने तीसरे वर्ष की परीक्षा में इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज में न केवल अधिकतम अंक प्राप्त किया है बल्कि लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में सर्वोच्च स्थान भी प्राप्त किया है। इस प्रकार छात्रा ने विश्वविद्यालय में टॉप करके इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं संकाय सदस्यों की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। हम सभी इस छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि इसी प्रकार हमारे अन्य छात्र/छात्राएं भी महाविद्यालय का नाम ज्योतिमर्य करेंगे।