पानी टंकी व बारातघर निर्माण के साथ इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण शामिल


रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को बहराइच जिले की सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने क्षेत्रीय समस्याओं के निदान व विकास कार्यो को लेकर 14 याचिकाएं पेश की।

सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने बताया कि कोरोना संकट के चलते इस बार के लघु सत्र में उनके द्वारा विधानसभा 286, बहराइच के अन्तर्गत आने वालो ग्रामों व नगर क्षेत्र से सम्बन्धित विकास कार्यो को लेकर 14 याचिकाएं प्रस्तुत की गई। विधानसभा में सत्र के दौरान प्रस्तुत 14 याचिकाओं में 6 याचिकाएं पानी टंकी निर्माण, 6 याचिकाएं बारातघर निर्माण व 2 याचिकाएं इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण से सम्बन्धित है, जिससे सम्बन्धित ग्रामो व क्षेत्र के लोगो को जनसुविधाएं उपलब्ध हो सके।

उन्होने बताया कि विधानसभा मे प्रस्तुत की गई 14 याचिकाओ मे विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम बड़ागांव, ग्राम सुसरौली, ग्राम बरावां भदौली, ग्राम रसूलपुर, ग्राम खुटेहना व विकास खण्ड हुजूरपुर के ग्राम बड़ागांव मे पानी टंकी निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध मे है। वही विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम बरावां भदौली, ग्राम रसूलपुर, ग्राम बड़ागांव, ग्राम बारागुन्नू, ग्राम खुटेहना व विकास खण्ड हुजूरपुर के ग्राम बड़ागांव में बारातघर का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में है। इसी के साथ विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम बारागुन्न व विकास खण्ड सदर क्षेत्र अन्तर्गत मो0 सूफीपुरा मे इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण कराये जाने हेतु याचिका प्रस्तुत की गई।