सचिन ने बताया, कैसे खेलें शाहीन को
स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया टी 20 विश्व कप में अपने सफर का आग़ाज़ 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस मैच में टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान के इस खतरे से निपटने के लिए अब क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक गुरुमंत्र दिया है. उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह वो शाहीन अफरीदी का सामना कर सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इसमें सक्षम बल्लेबाज़ हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें पता चल गया होगा कि शाहीन से कैसे निपटा जाए। वह एक आक्रामक और हमलावर गेंदबाज है। वह फुल और सीधी गेंदबाजी करने के लिए खुद को सपोर्ट करेंगे। ऐसे में बल्लेबाजों को पहली कुछ गेंदों पर नजर रखनी होगी। अगर कोई स्विंग है तो उसे सीधा रखें।”
बता दें कि साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को उड़ाकर रख दिया था। शाहीन अफरीदी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से केएल राहुल, रोहित शर्मा को आउट करके टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी। ये पहला मौका था जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में के इतिहास में भारत को शिकस्त दी थी।