प्रियंका-राहुल से दिल्ली में मिले पायलट, क्या अब राजस्थान की है बारी
टीम इंस्टेंटखबर
पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्रियों को बदलने का दौर चल रहा है, शुरुआत भाजपा ने की और कांग्रेस पार्टी भी उसी लाइन पर है. कांग्रेस आला कमान ने पंजाब में काफी संघर्ष के बाद स्थापित अमरिंदर को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया और अब जो संकेत मिल रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि अगला नंबर अशोक गेहलोत का है, वैसे कोशिश तो छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन की हुई थी मगर बघेल साहब घाघ निकले और कुर्सी बचा ले गए, वैसे उनके सामने उनका विपक्षी इतना मज़बूत नहीं था शायद. लेकिन राजस्थान में सचिन पायलट अगर गेहलोत से मज़बूत नहीं तो कमज़ोर भी नहीं हैं.
राजस्थान में कुछ नया होने की तैयारी है, ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच सचिन पायलट शुक्रवार को मंत्री रघु शर्मा के साथ दिल्ली पहुंचे। उन्होंने यहां राहुल गांधी के आवास पर जाकर मुलाकात की, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यहां मौजूद रहीं। इस मुलाकात के साथ ही यह अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या पंजाब के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में भी बदलाव होगा।
सचिन पायलट से पहले राहुल गांधी ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मुलाक़ात की। कहा जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में राजस्थान के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने के लिए पंजाब का रास्ता अपना सकती है और 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक नया चेहरा पेश कर सकती है।
सचिन पायलट ने गुरुवार को जयपुर में स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात की थी। यह दूसरा मौका है जब सचिन पायल्ट को दिल्ली बुलाया गया है। 17 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मैराथन मीटिंग की थी।
पंजाब की तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की मांग सचिन पायलट के समर्थक कर रहे हैं। यह किसी से छिपा नहीं है कि पंजाब की तरह राजस्थान कांग्रेस में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 2018 विधानसभा चुनाव के बाद से सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच तल्खी बढ़ती चली गई है। कई बार इसे सार्वजनिक तौर पर भी देखा गया है।
पायलट समर्थकों कहना है कि राजस्थान में सरकार की कमान सचिन पायलट को सौंपी जाए। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पायलट के करीबी राजेंद्र चौधरी ने हाल ही में बयान दिया था कि सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि जनता चाहती है कि पायलट मुख्यमंत्री बने। हालांकि, गहलोत गुट भी पलटवार कर रहा है। गहलोत गुट का कहना है कि राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत नहीं है।