रूस ने यूक्रेन पर लगाया परमाणु बम बनाने के प्रयास का बड़ा आरोप
टीम इंस्टेंटखबर
रूस ने पड़ोसी मुल्क पर हमले के बीच आरोप लगाया है कि यूक्रेन चेर्नोबिल में एटम बम बनाने में जुटा था. यूक्रेन पर हमले के ठीक पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने शिकायतों का पुलिंदा खोलते हुए कहा था कि यूक्रेन सोवियत संघ के दौर की तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए परमाणु हथियार बनाने की तैयारी में जुटा था.
खबर के मुताबिक, रूस का कहना है कि यूक्रेनी सरकार चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में न्यूक्लियर वेपन बनाने में जुटी थी. रूस का दावा है कि यूक्रेन प्लूटोनियम आधारित परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है. रूसी मीडिया ने इन्हीं आरोपों को हवा देते हुए रविवार को अज्ञात स्रोतों के हवाले से खबर दी कि यूक्रेन प्लूटोनियम आधारित डर्टी बम परमाणु हथियार तैयार कर रहा था. हालांकि इन आरोपों को लेकर कोई भी साक्ष्य पेश नहीं किए गए.