लखनऊ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला एक अमानवीय और कायराना कृत्य था, जिसने सम्पूर्ण देश और मानवता को झकझोर दिया। इस जघन्य हमले में 27 निर्दाेष नागरिकों की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने की दुखद सूचना मिली। लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है, जो दर्शाता है कि आतंकवाद का उद्देश्य केवल भय और सामाजिक विभाजन फैलाना है।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ देशभर के मुसलमानों के साथ इस बर्बरता की कठोर निंदा करता है। जुमे की नमाज़ के बाद देशभर की मस्जिदों में मृतकों के लिए दुआएँ की गईं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। हम यह स्पष्ट करते हैं कि आतंकवादियों का इस्लाम या किसी भी मज़हब से कोई संबंध नहीं है। वे केवल मानवता के दुश्मन हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने कहा हम उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं जिनमें यह कहा गया कि पीड़ितों के नाम और धर्म पूछकर हमला किया गया। यह आधारहीन अफवाहें समाज में विभाजन फैलाने वाली हैं और आतंकवादियों की ही रणनीति को बल देती हैं। पहलगाम हमले में विभिन्न धर्मों के नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें मुस्लिम नागरिक सईद हुसैन शाह भी शामिल हैं।

श्री हनीफ ने कहा कुछ मीडिया चैनलों और नेताओं द्वारा इस हमले को सांप्रदायिक रंग देने के प्रयास बेहद निंदनीय हैं। इस प्रकार की रिपोर्टिंग और बयानबाज़ी समाज में अविश्वास और वैमनस्य को जन्म देती है। हम अपील करते हैं कि मीडिया और सभी राजनीतिक दल इस संवेदनशील विषय पर संयम और जिम्मेदारी का परिचय दें।

मुख्य कार्यकारी अधीकारी मोहम्मद यूनुस ने कहा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में हुई तरक्की और बढ़ता पर्यटक आगमन इस हमले का मुख्य कारण रहा है। आतंकी संगठन कश्मीर की शांति और आर्थिक समृद्धि को नष्ट करने के इरादे से आम नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा जांच में स्पष्ट हो चुका है कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का परिणाम है। भारत सरकार द्वारा इस पर लिए गए कड़े निर्णय जैसे सिंधु जल समझौते का स्थगन और कड़ी कूटनीतिक प्रतिक्रियाएँ स्वागत योग्य कदम हैं। हम आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का पूर्ण समर्थन करते हैं। श्री यूनुस ने कहा भारत की आत्मा उसकी विविधता, एकता और सहिष्णुता में बसती है। पहलगाम हमला इन मूल्यों पर हमला था, लेकिन हमारी एकता इसे पराजित करेगी। हम एक हैं, एक रहेंगे, और आतंकवाद को हर हाल में परास्त करेंगे।